November 23, 2024

इनसो के संगठन में विस्तार, 13 पदाधिकारियों की हुई नियुक्ति

Chandigarh/Alive News: छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) ने अपने संगठन में विस्तार करते हुए कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की है। इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल ने जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इनसो संस्थापक डॉ. अजय सिंह चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला व अन्य वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श करके 13 पदाधिकारियों की सूची जारी की।

प्रदीप देशवाल ने बताया कि कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी (केयू) में दीपेंद्र बराड़, जींद की चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी (सीआरएसयू) में मोनू मलिक, सिरसा की चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी (सीडीएलयू) में संजय बिश्नोई और रोहतक की बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी (बीएमयू) में राहुल को इनसो का अध्यक्ष नियुक्त किया हैं।

इनके अलावा इनसो ने नौ जिलों में जिला अध्यक्ष बनाए हैं। इनमें फतेहाबाद जिले में जतिन खिलेरी, अंबाला में गेविन पूनिया, कुरुक्षेत्र में बबलू काजल, कैथल में राजेश ढुल बडसीखरी, सिरसा में अमन गिल, दादरी में मनीष छिल्लर, पलवल में नरवीर कुंडू, सोनीपत में शुभम नैन और करनाल में अंकुर ताया शामिल है।