January 23, 2025

वाघ बकरी चाय के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर का ब्रेन हेमरेज से हुआ निधन

Gujrat/Alive News: वाघ बकरी चाय ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पराग देसाई का 49 साल की उम्र में निधन हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले सप्ताह सिर में लगी गंभीर चोट के कारण 49 वर्षीय देसाई का इलाज जाइडस अस्पताल में किया जा रहा था।बताया जा रहा है कि पिछले हफ्ते सड़क के कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया, देसाई अचानक गिर पड़े जिससे उनके सिर में चोटें आईं और उनको ब्रेन हेमरेज हो गया।

कंपनी ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस दुखद खबर की जानकारी दी- बेहद दुख के साथ, हम अपने प्रिय पराग देसाई के दुखद निधन की सूचना देते हुए खेद व्यक्त कर रहे हैं। पराग देसाई परिवार की चौथी पीढ़ी के सदस्य थे, जो कंपनी के कारोबार को संभालते थे. वाघ बकरी चाय ग्रुप की स्थापना नरंदास देसाई ने 1892 में की थी।

बीते सप्ताह ईवनिंग वॉक के दौरान पराग देसाई गिर गए थे, जिसके बाद उनका ब्रेन हेमरेज हो गया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें वेंटिवें लेटर पर रखा गया था । पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, पराग एक सप्ताह से अस्पताल में भर्ती थे। परिवार के करीबी और कंपनी के मार्केटिंग हेड के मुताबिक, पराग देसाई 15 अक्टूबर की शाम को अपने घर के पास वॉक पर निकले थे। शाम के समय कुछ कुत्ते उन पर भौंकेभौं के जिसकी वजह से पराग देसाई वहां से भागने लगे, उनका पैर फिसला और गिर गए। गिरने की वजह से उनको नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनको जायडस हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया, ब्रेन हेमरेज होने के कारण ऑपरेशन किया गया, तब से वह वेंटिवें लेटर पर थे और रविवार की शाम को उन्होंनेन्हों नेआखिरी सांस ली।