January 18, 2025

डीएवी बल्लभगढ़ के छात्रों का 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन

Faridabad/Alive News : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी कक्षा 12वीं के परिणाम में डीएवी स्कूल बल्लभगढ़ के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. अपनी गुणवत्ता परक शैक्षणिक परंपरा के अनुरूप ही विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा.

जिसमें विज्ञान वर्ग में दीपक शर्मा, हर्षित गुप्ता, श्रेया गर्ग, विनीता यादव व स्वाति ने 95. 6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए. कॉमर्स वर्ग में हर्ष पांडे, भावना व नूरसाजी ने 95.8 प्रतिशत अंक और कला वर्ग में भावना सिंह ने 94.8% अंक प्राप्त किए.

विद्यालय की प्रधानाचार्य अमिता शर्मा ने छात्रों के इस श्रेष्ठ प्रदर्शन पर उन्हें हार्दिक बधाई व उनके स्वर्णिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. उन्होंने सभी अभिभावकों व शिक्षकों के प्रति भी इस सफलता पर अपना आभार प्रकट किया.