November 18, 2024

100 प्रतिशत टीकाकरण करवाकर पेश की मिसाल

Palwal/ Alive News: एचडब्ल्यूसी टहरकी, पीएचसी अल्लीका के अंतर्गत आने वाले गाँव चाँदपुर व पारोली में 18 से ऊपर सभी ग्रामवासियों ने टीकाकरण अभियान में बढ़ चढक़र भाग लिया जो कि पूरे जिले के लिए मिसाल है । यह लोगों को प्रेरित करता है कि टीकाकरण में बढ़-चढक़र भाग लें व अपना टीकाकरण जरूर करवाएं ।

सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप ने बताया कि कोविड-19 वैश्वकि महामारी इस दौर में वैक्सीन का बहुत महत्व है। उन्होंने इस कार्यको  महत्वपूर्ण मानते हुए प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अल्लीका और सीएचओ डॉ संजय सिंह, प्रभारी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर टहरकी डॉ भारत भूषण,बीइइ सुखबीर,एएनएम सरोजवती व संतोष देवी व आशा वर्कर हेमलता व मंजू देवी तथा सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ ने अपना ध्येय मानते हुए इस कार्य में बढ़ चढक़र भाग लिया। उन्होंने बताया कि इस  कार्य में ग्राम परोली के सरपंच महेंद्र सिंह व ग्राम चाँदपुर के सरपंच ने पूरा सहयोग किया ।

लालचंद व नंदलाल सहित ग्राम पारोली व चाँदपुर के  सभी ग्रामीण ने पूरा सहयोग किया । उन्होंने बताया कि यह पूर्ण टीकाकरण क्षेत्र के सभी लोगों को प्रेरित करता है । यह टीकाकरण भारत सरकार एवं राज्य सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिसमें सभी को प्रतिरक्षित किया जाना है।