New Delhi/Alive News : मौसम की चाल ने एक बार फिर हवा का हाल गंभीर कर दिया है। बृहस्पतिवार को दिल्ली देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा, वहीं फरीदाबाद दूसरे नंबर पर रहा। प्रदूषण की वजह से सुबह से दिल्ली-एनसीआर स्मॉग की चादर में लिपटा नजर आया। दिनभर हुई रिमझिम बारिश के बाद भी प्रदूषण का मीटर कम नहीं हुआ। वायु मानक संस्था सफर का पूर्वानुमान है कि अगले तीन दिन तक मौसम न खुलने की वजह से दमघोंटू हवा से राहत मिलने के आसार नहीं हैं।
मौसमी विभाग के अनुसार वायु गुणवत्ता में सुधार नहीं हो रहा है। बीते दिनों से हवा की रफ्तार कम होने के कारण प्रदूषण बढ़ रहा है। पड़ोसी राज्यों में जलने वाली पराली के आंकड़ों में लगातार कमी आ रही है, लेकिन दिल्ली में स्थानीय स्तर पर होने वाला प्रदूषण बढ़ रहा है।
सतह पर चलने वाली हवा की रफ्तार कम होने की वजह से प्रदूषक नहीं फैल रहा हैं। वहीं हवा में पीएम10 के स्तर में अधिक वृद्धि हो रही है। बीते 24 घंटे में पीएम10 का स्तर चार गुना यानी 403 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर व पीएम 2.5 का स्तर पौने चार गुना 231 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रिकॉर्ड किया गया है।
सामान्य तौर पर पीएम10 का स्तर 100 से कम व पीएम 2.5 का स्तर 60 से कम होने पर सुरक्षित श्रेणी में माना जाता है। सफर का पूर्वानुमान है कि अगले तीन दिन हवा दमघोंटू बनी रहेगी। 6 दिसंबर से हवा की रफ्तार बढ़ सकती है। इससे स्थानीय स्तर पर जमे रहने वाले प्रदूषक फैलेंगे और दिल्ली-एनसीआर की हवा में हल्का सुधार दर्ज किया जा सकता है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार बृहस्पतिवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 429 दर्ज किया गया। एक दिन पहले यह 370 था। वहीं फरीदाबाद का 428 रहा, जो एक दिन पहले 384 था।