January 19, 2025

चैयरमेन के दौरे को चंद दिन भी नहीं बीते, स्टेशन के शौचालयों पर लटके ताले

Faridabad/Alive News: रेलवे कमेटी के चैयरमेन को ओल्ड रेलवे स्टेशन का दौरा किए हुए अभी चंद दिन भी नहीं बीते कि स्टेशन पर बने शौचालय पर ताले पड़ गए है। जिससे दिव्यांग और महिला यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन इस पर स्टेशन अधीक्षक का तर्क कुछ और ही था।

उधर, दैनिक यात्रियों का कहना है कि यह शौचालय रेलवे चैयरमेन के आगमन पर सिर्फ एक दिन के लिए खोला गया था। उसके बाद से इन शौचालयों पर फिर से पहले की भांति ताला लगा दिया गया है। स्तिथि यह है कि स्टेशन पर पहुंचने वाले यात्रियों में खासकर महिलाओं को पुरुषों शौचालय का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। इससे महिला यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। रेलवे स्टेशन पर सार्वजनिक शौचालय यात्रियों की सुविधा के लिए बनाए गए है ताकि ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को सुलभ को लेकर किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। लेकिन महिला और दिव्यांग शौचालयों में ताला लगे रहने के कारण महिला और दिव्यांग को पुरुष शौचालय का इस्तेमाल करना पड़ रहा है।

क्या कहना है स्टेशन अधीक्षक का
स्टेशन पर कई शौचालय खुले हुए है। महिला और दिव्यांग के कुल तीन शौचालयों पर ताला लगाया गया है। क्योंकि यात्री इन शौचालयों का कम इस्तेमाल करते है। शौचालय गंदे न हो इसलिए इन्हें बंद रखा जाता है। यदि किसी यात्री को जरूरत पड़ती है तो वह मुझसे चाबी लेकर शौचालय का इस्तेमाल कर सकता है।
ए.के गोयल, स्टेशन अधीक्षक फरीदाबाद।