December 24, 2024

पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, दोनों गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : आज सुबह नंगला गुजरान में एक युवक की गला रेत कर हत्या करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादियान, एसीपी बड़खल सुखबीर सिंह, क्राइम ब्रांच डीएलएफ, थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना करते हुए घटनास्थल से सबूत एकत्रित किए।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक का नाम देवेंद्र है। जिसकी उम्र करीब 34 वर्ष है। देवेंद्र पलवल के जटोली गांव का रहने वाला था और फिलहाल नंगला एनक्लेव पार्ट एक में रह रहा था। देवेंद्र के तीन बच्चे हैं। जिसमे दो लड़के और एक लड़की हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी का नाम इमाम कुरेशी है जो नंगला एनक्लेव पार्ट एक में ही रहता है। आरोपी इमाम अविवाहित है और देवेंद्र की पत्नी सुनीता से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी प्रेम प्रसंग के चलते देवेंद्र की पत्नी के प्रेमी ने देवेंद्र की गला रेतकर हत्या कर दी। आरोपी के पिता कमल कुरैशी ने ही पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी थी। पुलिस द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल भिजवाया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों दोनो आरोपियों को राउंडअप किया गया है और मामले में पूछताछ की जा रही है।