December 24, 2024

किराए पर ई-वाहन लेकर परिवार संग ले सफर का आनंद, भागने पर कार हो जाएगी लॉक

New Delhi/Alive News : अब लोगों को किराए पर इलेक्ट्रिक वाहन भी मिलेगा। तय शुल्क का भुगतान करके लोग ई-वाहन चलाते हुए सफर का आनंद ले सकेंगे। इसकी शुरुआत दिल्ली-जयपुर ई-हाईवे पर शुरू होने जा रही है। यूरोपीय देशों की तर्ज पर भारत में यह सुविधा देने का फैसला लिया गया है। भारत में इस सुविधा की शुरूआत पहले हाईवे की जियोफेंसिंग की जाएगी। अगर कोई व्यक्ति किराये की कार लेकर भागना चाहे तो भी तयशुदा सड़क के दायरे से बाहर निकलते ही कार लॉक हो जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे फॉर इलेक्ट्रिक व्हीकल (एनएचईवी) ने इंडिया गेट के सामने से दिल्ली-जयपुर हाईवे पर दो ई-बसों को ट्रायल रन के लिए रवाना किया। इससे पहले दिल्ली-आगरा के बीच ई बसों का ट्रायल किया गया था। एनएचईवी के परियोजना निदेशक अभिजीत सिन्हा ने बताया कि ट्रायल के दौरान हाईवे पर चार पहलुओं का अध्ययन होगा। इसके तहत डीजल बसों की तुलना में एक सीट का किराया, एक ई-कार या एसयूवी का एक दिन का किराया, एक किमी तक ई-हाईवे तैयार करने की लागत और एक साल में इसपर चलने वाले वाहनों से कार्बन उत्सर्जन और प्रदूषण में कमी का अध्ययन किया जाएगा।

एनएचईवी के परियोजना निदेशक ने कहा कि ई-वाहनों के लिए अलग हाईवे तैयार किया जा रहा है। इसके तहत चार्जिंग स्टेशन लगाए जा रहे हैं और कभी भी रास्ते में अगर वाहन में कोई खराबी आती है तो 30 मिनट के अंदर वहां मैकेनिक उपलब्ध रहेगा।