January 24, 2025

दिसंबर के पहले सप्ताह में सभी बाजारों से हटाया जाएगा अतिक्रमण

Faridabad/Alive News: जिले के बाजारों से एक बार फिर अतिक्रमण हटाया जाएगा। इससे पहले दुकानदारों को जागरूक करने के लिए सामाजिक संगठन, आरडब्ल्यूए का सहयोग लिया जाएगा। जिससे दुकानदार स्वयं अतिक्रमण हटाया लें। मंगलवार को हुई बैठक में नगर निगमायुक्त यशपाल यादव ने नगर निगम के इंजीनियरों को यह आदेश दिए।

दरअसल, इंजीनियरिग शाखा के अधिकारियों की बैठक में निगमायुक्त यशपाल यादव ने कहा कि नगर निगम को जहां अतिक्रमण हटाने की जरूरत पड़ेगी, वहां व्यापारियों से ही कार्रवाई का खर्चा वसूल किया जाएगा। जैसे कार्रवाई के दौरान किराये पर अर्थमूवर मंगवाई जाती है।

दिसंबर के पहले हफ्ते में अतिक्रमण तथा अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान तेज हो जाएगा। निगमायुक्त को शिकायत मिली है कि कई जगह बिना नक्शे के इमारतें बन रही हैं। अब नगर निगम की टीमें विभिन्न क्षेत्रों में जाएंगी और नक्शों की जांच कराई जाएगी। उन्होंने सभी कार्यकारी अभियंता को आदेश दिए कि बाजार के अलावा बूस्टर, ट्यूबवेलों के आसपास हुए अवैध कब्जे को भी हटाया जाए।