January 24, 2025

हाईवे और मेट्रो स्टेशन के नीचे से हटाया अतिक्रमण

Faridabad/Alive News: मंगलवार को भारी पुलिस बल के साथ नेशनल हाईवे अथॉरिटी की पेट्रोलिंग टीम और नगर निगम के तोड़फोड़ दस़्ते ने भारी पुलिस बल के साथ नेशनल हाइवे, मेट्रो स्टेशन के नीचे लगने वाली अवैध रेहड़ियों और पटरियों को खाली कराया। इस दौरान दस्ते ने अवैध रूप से रखे खोखे भी हटाए। यह कार्रवाई करीब तीन घंटे तक चली।

मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई नेशनल हाइवे अथॉरिटी के मैनेजर धीरज सिंह के आदेश पर हुई। भारी पुलिस बल के सहयेाग से सुबह करीब 11 बजे से हाइवे पर लगने वाली रेहड़ी, पटरियों और विभिन्न प्रकार से होने वाले अतिक्रमण को हटाना शुरू कर दिया। एनएचएआई की टीम का नेतृत्व हाइवे नंबर-2 के रूट अधिकारी कन्हैया लाल कर रहे थे, जबकि नगर निगम की ओर से एसडीओ नरेश और जेई रितू बसंल मौजूद रही।

इस दौरान दस्ते ने पहले दुकानदारों द्वारा अस्थाई रूप से फुटपाथ पर होने वाले अतिक्रमण को हटाना शुरू कर दिया। टीम ने हाइवे पर मंडी से फुटपाथ को पूरी तरह खाली कराया। इसके बाद टीम ने नेशनल हाइवे पर बने ओवरब्रिज और मेट्रो रेलवे स्टेशन के नीचे लगी दुकानों तथा रेहड़यिों- पटरी वालो को हटाने की कार्रवाई की।