November 15, 2024

सभी औधोगिक क्षेत्रों व असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों को खुलवाने होगें बैक खाते : उपायुक्त

Faridabad/Alive News : नोट बंदी के बाद आने वाली समस्याओं के निदान के लिए प्रशासन की तरफ से भी कैशलेस प्रणाली पर जोर दिया जा रहा है। उपायुक्त चंद्रशेखर ने छठी मंजिल पर स्थित सभा कक्ष में  सभी  अधिकारियों, बैंक अधिकारियों, लेबर डिपार्टमेंट के  अधिकारियों की  एक मीटिंग बुलाई। उपायुक्त चंद्रशेखर ने बताया कि कैशलेस करने के लिए 53 कलस्टर बनाए गए है। यह कलस्टर बैंको मे खाते खोलने के लिए कार्य करेंगे । उपायुक्त ने फैक्टरी मालिकों से अपील की है कि वह आज से ही अपने वर्करों के खाते खुलवाना शुरू कर दें । उन्होंने कहा कि कल रविवार को  छुट्टी के दिन कंपनी मालिक अपने  अपने  वर्कर के  फार्म  इकट्ठे  कर ले । इनके लिए अलग-अलग ड्यूटी मजिस्ट्रेट व नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
उपायुक्त ने अमरदीप जैन जॉइंट कमिश्नर बल्लभगढ़, विजेंद्र सिंह राणा तहसीलदार बल्लभगढ़, भारत भूषण गोगिया जॉइंट कमिश्नर एनआईटी फरीदाबाद ,महावीर प्रसाद जॉइंट कमिश्नर ओल्ड फरीदाबाद, नरेश कुमार डिस्ट्रिक्ट टाउन प्लानर फरीदाबाद, गुरुदेव धनवाल नायब तहसीलदार फरीदाबाद, चेतराम नायब तहसीलदार,कन्हया लाल नायब तहसीलदार मोहना,रन सिंह नायब तहसीलदार तिगांव, नरेंदर चौहान जिला विकास पंचायत अधिकारी, श्याम सिंह कार्यकारी अभियंता फरीदाबाद, अनिल डबास डिस्ट्रिक्ट टाउन प्लानर फरीदाबाद, एस के अग्रवाल कार्यकारी अभियंता एनआईटी फरीदाबाद, राजीव शर्मा कार्यकारी अभियंता हुड्डा, रमन शर्मा कार्यकारी अभियंता नगर निगम, नरेंद्र सिंह सी सीईओ जिला परिषद, व विजय ढाका कार्यकारी अभियंता नगर निगम को ड्यूटी मजिस्ट्रेट व हरीश शर्मा,अजय पाल डूडी, राजेंद्र हुड्डा, राहुल ,संजय सभरवाल, जोगीराम ,बी एस खोकर, वी एस रावत,जेबी शर्मा ,ओपी करदम, राजेश कुमार ,जी पी वधवा, जे एस मलिक, मनोहर लाल, बलराज अहलावत, सिद्धार्थ शर्मा, डीके सैनी को नोडल ऑफिसर ऑफिसर नियुक्त किया है।
उपायुक्त ने कहा है कि सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट व नोडल ऑफिसर अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर अपने कार्य को पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ करें। उन्होंने बताया कि 4 दिसंबर से 10 दिसंबर तक सभी के खाते खुल जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने कलस्टर में चैकिंग करेंगे कि कहीं पर कोई लापरवाही तो नहीं हो रही है । उन्होंने  कंपनी के  मालिकों का आह्वान किया कि  जिस कंपनी में  एटीएम की सुविधा है  वहां से  उसी कंपनी के   करमचारी  पैसे निकाल सकते हैं  बाहरी व्यक्तियों का  वहां से पैसे निकालने पर  कंपनी के  अधिकारी  ध्यान दें  कि कोई बाहरी व्यक्ति कंपनी के अंदर ना जाए। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त एवं फरीदाबाद के एसडीएम जितेंद्र दहिया, बल्लभगढ़ के एसडीएम पार्थ गुप्ता सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण मुख्य रूप से उपस्थित थे।