November 16, 2024

सातवें वेतन आयोग को लेकर कर्मचारियों ने निगमायुक्त को सौंपा ज्ञापन

Faridabad/Alive News : सातवें वेतन आयोग और 11 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर आज म्यूनिसिपल कारपोरेशन एम्पलाइज फेडरेशन के पदाधिकारियों ने नगर की निगमायुक्त सोनल गोयल के माध्यम से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को ज्ञापन भिजवाया। इससे पहले फैडरेशन ने 3 मई को निगम के अतिरिक्त आयुक्त पार्थ गुप्ता और 5 मई को महापौर सुमन बाला को 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा था।

ज्ञापन देने वालों में फैडरेशन के अध्यक्ष रमेश कुमार जागलान, महासचिव महेन्द्र कुमार चौटाला, वरिष्ठ उपप्रधान शाहबीर खान, कोषाध्यक्ष रणसिंह भडाना, कार्यालय यूनियन के उप प्रधान नरेश बैसला, सचिव दशरथ, अतर सिंह भडाना, प्रैस सचिव अजय दुआ, इंजीनियरिंग एसो. के प्रधान अशोक रावत, अमित चौधरी, ़श्रृष्टि बब्बर, सुमन, सीमा भाटिया, धर्मवीर धामा, संजय हसीजा, महेन्द्रपाल, कर्मचन्द बघेल, रमेष पहलवान सहित अन्य पदाधिकारीगण शामिल थे।

आज नगर निगम मुख्यालय में सांतवें वेतन आयोग की मांग को लेकर म्यूनिसिपल कारपोरेशन एम्पलाइज फेडरेशन के तत्वावधान में विरोध-प्रदर्शन किया। जिसकी अध्यक्षता फैडरेशन के प्रधान रमेश कुमार जागलान ने की। सभा का मंच संचालन फैडरेशन के उपप्रधान शाहबीर खान ने किया। फैडरेशन के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने कहा कि जब तक सरकार व प्रशासन हमारी मांगों को पूरा नहीं कर देते तब तक फैडरेशन का आंदोलन जारी रहेगा।

इस कडी में 13 मई को केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गूर्जर, 20 मई को कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, 24 मई को मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा, 3 जून को विधायक मूलचंद शर्मा, 10 जून को विधायक नगेन्द्र भडाना को ज्ञापन सौपेंगे। फैडरेशन के अध्यक्ष रमेश कुमार जागलान ने कहा कि हरियाणा सरकार कर्मचारियों के साथ भेदभाव की नीति अपना रही है।

सरकार द्वारा अन्य विभागों में तो सातवां वेतन लागू हो चुका है परन्तु फरीदाबाद नगर निगम में अभी भी सातवें वेतन लाभ से वंचित है। सरकार तथा प्रशासन सांतवां वेतन आयोग लागू न करके उक्त कर्मचारियों के परिवार के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने सातवें वेतन आयोग का लाभ नगर निगम कर्मचारियों को तुरन्त नहीं दिया तो आगे आदोलन को तेज कर दिया जाएगा।