November 15, 2024

उपकरण व संसाधनों के अभाव में काम करने को मजबूर हैं बिजली कर्मचारी

Faridabad/Alive News: आज बल्लभगढ़ नहरपार एरिया सेक्टर-68 आईएमटी स्तिथ ग्रेटर डिवीजन पर हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन ग्रेटर फरीदाबाद यूनिट के प्रधान सुनील चौहान व यूनिट सचिव रवि दत्त शर्मा की मौजूदगी सहित सर्कल सचिव विनोद शर्मा के नेतृत्व में यूनियन का प्रतिनिधि मण्डल एक्सईएन ग्रेटर फरीदाबाद के निमन्त्रण पत्र के बुलावे पर ग्रेटर फरीदाबाद के एक्सईएन विकास मोहन दहिया को यूनियन की ओर से पूर्व में दिये गए बिजली कर्मचारियों की प्रमुख अहम समस्याओं के 19 सूत्रीय मांग पत्र के एजेण्डे पर वार्तालाप कर एक आवश्यक बैठक की।

जिसमे कर्मचारी नेताओं ने बताया कि कर्मचारियों की ओर से मुख्य मांग यह थी कि ज्यादातर फील्ड व पॉवर हाउसों में काम करने वाले कर्मियों के पास पर्याप्त मात्रा में उपकरण व संसाधनों की भारी कमी है जैसे सम्पूर्ण टी एंड पी किट तक उपलब्ध नही रहती है। कहीं है तो वह अब निष्क्रिय या पुरानी खस्ताहाल हो चुकी है। 33 केवी पॉवर हाउसों के हालात दयनीय हो रहे हैं। जिनकी छतों से बरसात के समय पानी टपकता है। जो पॉवर हाउसों में लगे बिजली के उपकरणों पर भी आकर टपकता है ।

जिससे उनके फूंकने व कर्मचारी की जान को भी खतरा बना रहता है क्योंकि वह ओपरेटर इन 11 केवी व 33 केवी लाइनों की वीसीबी आदि उपकरणों को चालू करने और बन्द करने में अपनी जान पर खेल कर पानी की नमी के चलते बिजली के करंट लगने का सबसे बड़ा खतरा बना रहता है पर ऑपरेटर कर्मी मजबूर होकर के इन्हें सुचारू करता है। इसी तरह बदरौला सब डिवीजन की बिल्डिंग जर्जर हालात में हैं जो कभी भी ढह सकती है। जिसे या तो मरम्मत कराया जाए अन्यथा दफ्तर को सुचारू रूप से चलाने के लिये स्टाफ कर्मियो को किसी अन्य बिल्डिंग में शिफ्ट किया जाए।

बिजली दफ्तरों व पॉवर हाउसों में सफाई कर्मचारी ना होने से सफाई व्यवस्था का बुरा आलम है। जिन पर जल्द सफाई कर्मचारी मुहैया कराए जाए। सभी दफ्तरों के बिजली शिकायत केंद्र और दफ्तरों में फर्नीचर, पीने के पानी, टेबल, कुर्सी, मेज आदि की अव्यवस्था होना । फील्ड में लगे ऐसे बहुत से कर्मचारी हैं। जिन्हें शिकायत केन्द्रो पर पर्याप्त संसाधन ना होने की वजह से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

19 सूत्रीय मांग पत्र पर बैठक में चर्चा की जिस पर एक्सईएन ग्रेटर फरीदाबाद विकास मोहन दहिया की ओर से इन सभी समस्याओं को 15 दिन से लेकर एक महीने तक के अंतराल में हल किये जाने का एचएसईबी वर्कर यूनियन के प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन दिया गया । बैठक के दौरान तिलपत के एसडीओ जवाहर सांगवान, छांयसा के एसडीओ नीरज त्यागी व एसडीओ अंकित अग्रवाल सहित इस मौके पर मदन गोपाल शर्मा, लेखराज चौधरी, सुरेन्दर सिंह, दिगम्बर लाम्बा, शौकीन खान, सोनू गोला कर्मचारी नेता मौजूद रहे ।