December 23, 2024

सफाई चेकिंग में कर्मचारी फेल, रजिस्टर में एंट्री पर ड्यूटी से गायब

Faridabad/Alive News : विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निगम द्वारा जो विकास कार्य करवाए जा रहे है अब उन विकास कार्यों को निगम अधिकारी और कर्मचारी उच्च क्वालिटी और गुणवत्ता के आधार पर करवाएं। उक्त उद्गार नगर निगम की निगमायुक्त सोनल गोयल ने शहर में हो रहे मुख्यमंत्री की घोषणाओं के तहत किए जा रहे। विकास कार्यों और सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने उपरांत सम्बधित अधिकारी और ठेकेदार को दिशा-निर्देश देते हुए व्यक्त किए।

निरीक्षण के दौरान उनके साथ निगम के अधीक्षण अभियन्ता अनिल महता, कार्यकारी अभियन्ता रमेश बंसल, स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी श्याम सिंह और संबंधित जेई उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सबसे पहले ओल्ड फरीदाबाद स्थित गोपी कालोनी में मुख्यमंत्री की घोष्णा के तहत बन रही आरएमसी सडक़ का निरीक्षण किया और ठेकेदार को सीमेंट, रोड़ी और सरिये नियमानुसार उच्च क्वालिटी के प्रयोग करने के निर्देश दिए।

इसके उपरांत निगमायुक्त ने सेक्टर-28 और सेक्टर-19 स्थित तालाब रोड और बाबा कालोनी रोड, महेन्दी गोदाम, सफाई खत्ता पर होली के सफाई उपरांत सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया तो सफाई कर्मचारी-कम हाजरी प्रभारी संजीव और मदन का कालोनियों में सफाई काम संतोषजनक नहीं मिला। उनका हाजरी रजिस्टर चैक किया तो उक्त कर्मचारियों ने कुछ सफाई कर्मचारियों की हाजरी तो रजिस्टर में दर्ज कर रखी थी परन्तु वह नदारद मिले।

निगमायुक्त ने मौके पर ही स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी को दोनों कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए। निगमायुक्त द्वारा सफाई कर्मचारियों द्वारा होली त्यौहार उपरांत की जा रही सफाई व्यवस्था पर असंतोष जाहिर करते हुए सफाई कर्मचारियों को और अधिक बेहतर काम करने के निर्देश दिए।

निगमायुक्त द्वारा सभी संबंधित सफाई निरीक्षकों व कार्यकारी अभियंताओं को भी आदेश दिए गए है कि वह अपने -अपने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का दिन-प्रतिदिन मुआयना करे और मुआयना रिपोर्ट उनके कार्यालय में भिजवाए।