January 23, 2025

हरियाणा भर में बिजली कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर करेंगे विरोध प्रदर्शन

Faridabad/Alive News : हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड यूनियन की केंद्रीय कमेटी के महासचिव सुनील खटाना ने प्रदेश के सभी बिजली कर्मचारीयों और सभी बिजली संगठनों से अपील की है कि सभी संगठन एकजुट होकर 8 अगस्त को केंद्रीय विद्युत मंत्री आर.के सिंह द्वारा बिजली संशोधन बिल 2022 का सभी सबडिवीजन कार्यालयों पर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे।

बिजली बिल अमेंडमेंट 2022 को लेकर देश के सभी कर्मचारी अधिकारियों में भारी रोष है। इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश के सबसे बड़े बिजली कर्मचारियों के संगठन एचएसईबी वर्कर्स यूनियन ने प्रदेश के तमाम कर्मचारीयों व अधिकारी साथियों से एकजुट होकर 8 अगस्त 2022 को एक मंच पर एकत्र होकर इसका पुरजोर विरोध करने की अपील की है। जारी अपने प्रेस बयान पर महासचिव सुनील खटाना ने कहा कि बिजली बिल संशोधन 2022 को संसद के सदन में रखने से पहले बिजली के उपभोक्ताओं कर्मचारियों व इंजीनियरों से एक बार भी इस बिल पर विचार विमर्श नहीं किया गया।

इससे पूर्व में भी बिजली बिल संशोधन एक्ट 2003 बनाने से पहले सभी स्टेक होल्डर्स व विशेषज्ञों से इलेक्ट्रिसिटी एक्ट 2001 में भी इस बिल पर 2 वर्ष तक विचार-विमर्श किया गया था और सभी के साथ विचार विमर्श व सलाह लेने के पश्चात इस बिल को पारित किया गया था। तब इलेक्ट्रिसिटी एक्ट 2003 बनाया गया था। परंतु आज पता नहीं सरकार किस दबाव में बिना किसी से विचार विमर्श किए वह सलाह के इस बिल को आनन-फानन में पास कराने पर आमदा है। जिसका एचएसईबी वर्कर्स यूनियन पुरजोर विरोध करती है।