April 19, 2025

वीरवार को दो घंटे बंद रहेगी इन क्षेत्रों में बिजली, पढ़िए

Faridabad/Alive News: वीरवार के दिन मरम्मत कार्य के चलते 66केवी सब स्टेशन में दो घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान महावपुर, जसाना, नचोली, भोपानी, भासकोला, बदरपुर, ददसिया, विद्या संस्कार स्कूल, वसुंधरा, रिचा निट्स, कंवारा, आरपीएस, आरपीएस-2 और पीयूष हाइट में सुबह 10 से 12 बजे तक बिजली गुल रहेगी।

उक्त जानकारी बिजली विभाग के कार्यालय द्वारा जारी एक प्रेस नोट में दी है। लोग बिजली से संबंधित अपने कार्य सुबह दस बजे से पहले निपटा ले।