Faridabad/Alive News: ज्यादा लोड की वजह से स्पार्किंग होने की समस्या से निजात पाने के लिए बिजली विभाग ने ज्यादा क्षमता के बिजली मीटर लगाने का निर्णय लिया है। बिजली विभाग के अनुसार रिंग टाइप वाली बिजली मीटर लगाए जाएंगे ताकि विभाग को राजस्व का नुकसान ना हो।
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के आए दिन मीटर जलने की शिकायतें आती रहती हैं। ऐसे में बिजली निगम ने इन विभागों में अब तक टाइप सिटी मीटर लगाए थे। इस प्रकार की मीटर ज्यादा लोड नहीं ले पा रहे हैं। इसके लिए अब बिजली विभाग सभी सरकारी विभागों में रिंग टाइप में सिटी मीटर लगाने का कार्य करेगा।
यह योजना 50 किलोवाट तक के लोड वाले कनेक्शनों पर लागू होगी। विभाग ने इसके लिए तैयारी कर ली है मीटर जलने से विभाग को दो तरफा नुकसान हो रहा है। एक तो बिजली मीटर जल रहे हैं दूसरे राजस्व का नुकसान अलग से हो रहा है। बिजली विभाग सूत्रों के अनुसार सरकारी विभागों में और कंपनियों में बिजली का मीटर पर काफी ज्यादा लोड होता है। ऐसे में आए दिन मीटर फूंकने की समस्या से लोग परेशान रहते है। ऐसे में बिजली विभाग ज्यादा लोड वाले विभागों में रिंग टाइप मीटर लगाएगा।