January 23, 2025

फरीदाबाद में 25 नवंबर को होगा सरपंच और पंच पदो के लिए चुनाव, उपायुक्त ने दिए निर्देश

Faridabad/Alive News: उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि फरीदाबाद जिला में तीसरे व अंतिम चरण में चुनाव करवाये जायेंगे। इनमें जिला परिषद सदस्यों व पंचायत समिति सदस्यों के लिए 22 नवंबर तथा सरपंच व पंच पद के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि जिला के ग्रामीण क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि सरपंच, पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों का मतदान ईवीएम से होगा, जबकि पंच पद का मतदान बैलेट पेपर से होगा। उन्होंने जिला के मतदाताओं से अपील की कि वे पंचायती राज चुनावों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें तथा ईमानदार एवं साफ सुथरी छवि के उम्मीदवारों को जिताएं।

चुनाव लड़ने के लिए यह होगी शैक्षणिक योग्यता
पंच पद के लिए अनारक्षित उम्मीदवार के लिए 10वीं, अनुसूचित जाति के पुरुष उम्मीदवार व किसी भी श्रेणी की महिला उम्मीदवार के लिए 8वीं व अनुसूचित जाति की महिला उम्मीदवार के लिए 5वीं कक्षा पास होना जरूरी है। सरपंच पद के लिए अनारक्षित उम्मीदवार के लिए 10वीं, अनुसूचित जाति के पुरुष उम्मीदवार व किसी भी श्रेणी की महिला उम्मीदवार के लिए (जिसमें अनुसूचित जाति की महिला भी शामिल है) 8वीं पास होना जरूरी है।

इसके अलावा पंचायत समिति सदस्य के लिए अनारक्षित उम्मीदवार के लिए 10वीं, अनुसूचित जाति के पुरुष उम्मीदवार व किसी भी श्रेणी की महिला उम्मीदवार के लिए 8वीं पास होना जरूरी है। जिला परिषद सदस्य के लिए अनारक्षित उम्मीदवार के लिए 10वीं, अनुसूचित जाति के पुरुष उम्मीदवार व किसी भी श्रेणी की महिला उम्मीदवार के लिए 8वीं पास होना जरूरी है।

उपायुक्त ने बताया कि जिला में कुल 2 लाख 26 हजार 526 मतदाता हैं। इनमें 1 लाख 21 हजार 952 पुरुष, 1 लाख 4 हजार 559 महिलाएं और 15 अन्य शामिल हैं। उपायुक्त ने बताया कि जिला में कुल 311 पोलिंग स्टेशन हैं, इनमें से 92 संवेदनशील और 94 अतिसंवेदनशील हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि फरीदाबाद जिला में 100 सरपंच, 1059 पंच, 10 जिला परिषद सदस्य व 60 पंचायत समिति सदस्यों का चुनाव होगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए जिला में 311 बूथ बनाए गए हैं। इनमें फरीदाबाद ब्लॉक में 86, बल्लभगढ़ ब्लॉक में 144 व तिगांव ब्लॉक में 81 बूथ बनाए गए हैं।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, नगराधीश अमित मान, डीडीपीओ राकेश मोर, पुलिस अधिकारियों व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।