Faridabad/Alive News: हरियाणा में पंचायती राज संस्थाओं के तीसरे चरण के चार जिलों फरीदाबाद, पलवल, हिसार और फतेहाबाद में प्रचार थम गया है। अब प्रत्याशी सोमवार तक घर घर जाकर वोट मांग सकेंगे। चारों जिलों में 22 नवंबर को जिला परिषद और ब्लाक समिति के पदों के चुनाव के लिए हरियाणा राज्य चुनाव आयोग ने चुनाव की तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं। सोमवार शाम को कर्मचारी ईवीएम लेकर मतदान केंद्रों पर पहुंच जाएंगे।
चारों जिलों में कुल 11928 सीटों पर मतदान होगा। इनमें जिला परिषद की 78, पंचायत समिति की 559, सरपंच 929 और पंच की 10362 सीटें हैं। जबकि कुल 2209949 मतदाता हैं, इनमें से 1185450 पुरुष और 1023341 महिलाएं हैं। जिला परिषद की सीटों की बात करें तो कुल 78 सीटों में फरीदाबाद की 10, फतेहाबाद की 18, हिसार की 30 और पलवल की 20 हैं। इनमें से कुल 19 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, इनमें अनुसूचित जाति की महिलाएं भी शामिल हैं।
इनमें फरीदाबाद में 2, फतेहाबाद 6, हिसार 7 और पलवल में 4 सीटें हैं। इसके अलावा, चारों जिलों में कुल 7 सीटें बीसी-ए वर्ग के लिए आरक्षित की गई हैं। इसके अलावा, कुल पंचायतें फरीदाबाद में 100, फतेहाबाद 259, हिसार 307 और पलवल में 263 हैं।
22 के बाद 25 नवंबर को इन जिलों में सरपंच-पंच के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा और इसी दिन परिमाण जारी किए जाएंगे। 27 नवंबर को प्रदेशभर की कुल 22 जिला परिषदों और 143 ब्लाक समिति के परिणाम घोषित किए जाएंगे। इससे पहले दो चरणों में 9-9 जिलों में चुनाव संपन्न हो चुके हैं।