January 23, 2025

कार और बाइक की टक्कर में बुजुर्ग की मौत

Palwal/Alive News : एनएच-19 पर गदपुरी थाना क्षेत्र स्थित गांव बघौला के समीप अज्ञात कार की टक्कर से बाइक सवार 71 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई जबकि उसका पौत्र घायल हो गया। पुलिस ने घायल की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस जांच अधिकारी दिनेश कुमार के अनुसार गांव मिंडकोला निवासी अंकीत ने शिकायत दर्ज कराई है कि 19 जून को वह अपने दादा मंगल सिंह को बाइक पर फरीदाबाद से दवाई दिलाकर घर ला रहा था। हाईवे पर गांव बघौला समीप पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से पीड़ित घायल हो गया और दादा मंगल सिंह की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।