November 23, 2024

शहीद-ए-आजम भगत सिंह के नाम पर रखा जाएगा चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम

Faridabad/Alive News : एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा शहीद-ए-आजम भगत सिंह के नाम से चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट रखने का स्वागत किया और केंद्र व हरियाणा पंजाब सरकारों ने यह ऐतिहासिक फैसला लेकर हिंदुस्तान की जनता व खासकर युवा पीढ़ी के लिए मील पत्थर बताया। वहीं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के सुप्रीमो शांडिल्य ने कहा कि केंद्र सरकार व पंजाब के राज्यपाल सहित पंजाब हरियाणा सरकार ने यह फैसला लेकर शहीदे आजम भगत सिंह को आतंकवादी बताने वाले सांसद सिमरनजीत मान के मुंह पर करारी चपत मारी है।

ऐसे देशद्रोह मान के लिए सरकार का यह फैसला उसकी सोच को मिट्टी में मिलाने के लिए काफी है। उन्होंने कहा चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम शहीद-ए-आजम भगत सिंह रखने के सरकार के फैसले के बाद एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित सहित हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ,पंजाब के सीएम भगवंत मान और हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को शहीद भगत सिंह अवार्ड देकर सम्मानित करेंगे और साथ ही उन्होंने एक बार फिर पंजाब व हरियाणा सरकार से मांग की है शहीद-ए-आजम भगत सिंह को आतंकी बताने वाले सांसद व खलिस्तानी समर्थक सिमरनजीत मान को देशद्रोह के केस दर्ज कर गिरफ्तार करें।