November 25, 2024

कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए आठ ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए : जिलाधीश

Faridabad/Alive News : जिलाधीश विक्रम सिंह ने जिला फरीदाबाद में कांवड़ यात्रा के दौरान क़ानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 08 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। जिलाधीश ने जिला फरीदाबाद में दंड प्रक्रिया संहिता, 1973, की धारा 22 (1) और 23 (11) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आगामी 16 जुलाई तक होने वाली कांवड़ यात्रा के निर्बाध रूप से संपन्न कराने व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तथा किसी भी प्रकार की अनहोनी से तत्परता से निबटने के लिए 08 ड्यूटी मजिस्ट्रेटो की नियुक्ति की है।

उन्होंने बताया कि एसएचओ सराय ख्वाजा, एसएचओ पल्ला, एसएचओ सेक्टर-31 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के लिए राकेश कुमार एसडीओ (इर्रिगेशन मैकेनिकल डिपार्टमेंट) फरीदाबाद को नियुक्त किया गया है। एसएचओ सेंट्रल, एसएचओ ओल्ड व एसएचओ सेक्टर- 17 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के लिए मन्नू गर्ग एसडीओ (इर्रिगेशन मैकेनिकल डिपार्टमेंट), एसएचओ खेड़ीपुल, एसएचओ बीपीटीपी व एसएचओ भूपानी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के लिए संदीप राठी एसडीओ (एमसीएफ) फरीदाबाद, एसएचओ एनआईटी, एसएचओ कोतवाली व एसएचओ सूरजकुंड के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के लिए अंकित भारद्वाज एक्सएन (एफएमडीए) फरीदाबाद, एसएचओ सारन, एसएचओ डबुआ व एसएचओ सेक्टर-58 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के लिए गजेंद्र एक्सएन (पंचायत राज) फरीदाबाद, एसएचओ धोज, एसएचओ एसजीएम नगर व एसएचओ मुजेसर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के लिए ओपी कर्दम एक्सएन (एमसीएफ) फरीदाबाद, एसएचओ सिटी बल्लभगढ़, एसएचओ सदर बल्लभगढ़ व एसएचओ आदर्श नगर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के लिए महेंद्र सिंह रावत, एई (एमसीएफ) फरीदाबाद, एसएचओ सेक्टर-08, एसएचओ तिगांव, एसएचओ छांयसा व एसएचओ ट्रैफिक के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के लिए अमित चौधरी एई (एमसीएफ) फरीदाबाद को नियुक्त किया गया है।