December 24, 2024

शिक्षा मंत्रालय ने जारी की पीजीआई डी रिपोर्ट, पंजाब और चंड़ीगढ़ रहा अव्वल

New Delhi/Alive News : सोमवार से केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 27 जून को स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के तहत 2018-19 और 2019-20 के लिए पीजीआई-डी रिपोर्ट जारी कर दी है। जिला आधारित स्कूल परफोर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स (PGI-D) के तहत एक इंडेक्स बनाकर जिला स्तर पर स्कूल शिक्षा प्रणाली के प्रदर्शन के व्यापक विश्लेषण के आधार पर मूल्यांकन किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार भारतीय शिक्षा प्रणाली दुनिया में सबसे बड़ी शिक्षा प्रणालियों में से एक है, जिसमें लगभग 15 लाख स्कूल, 97 लाख शिक्षक और विभिन्न सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि के लगभग 26 करोड़ छात्र शामिल हैं।इसलिए स्कूली शिक्षा में जिला स्तर पर प्रदर्शन का आकलन करने के लिए विभाग ने राज्यों के लिए प्रदर्शन ग्रेडिंग इंडेक्स (PGI) तैयार किया था और संदर्भ वर्ष 2017-18 से 2019-20 के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट pgi.udiseplus.gov.in पर रिपोर्ट जारी की है। राज्य स्तर पर परफोर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स की सफलता के आधार पर, जिले के लिए 83-संकेतक आधारित पीजीआई (पीजीआई-डी) को स्कूली शिक्षा में सभी जिलों के प्रदर्शन को ग्रेड देने के लिए डिजाइन किया गया था।

पीजीआई-डी 2019-20 की रिपोर्ट के अनुसार, लर्निंग आउटकम्स एंड क्वालिटी में राजस्थान 180 में से 168 अंकों के साथ अव्वल है। वहीं, चंडीगढ़ और कर्नाटक 160 अकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। जबकि झारखंड 156 अंकों के साथ शीर्ष चार में शामिल हुआ है। उधर, स्कूली शिक्षा तक पहुंच के मामले में पंजाब और केरल 80 में से 79 अंकों के साथ आगे हैं।

जबकि 77 अंकों के साथ ही चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश शीर्ष चार में हैं। जहां इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में पंजाब को 150 में से 150 अंक मिले हैं और दिल्ली 149 अंकों के साथ ही दूसरे पायदान पर है।
इसके अलावा इक्विटी और गर्वनेंस प्रोसेस की श्रेणियों में भी पंजाब अन्य सभी राज्यों से आगे है।