May 19, 2024

शाम 4 बजे छात्रों से LIVE बातचीत करेंगे शिक्षा मंत्री, परीक्षा से जुड़े हर सवाल का देंगे जवाब

New Delhi/Alive News : 10वीं और बारहवीं के स्टूडेंट्स को उनकी परीक्षा से जुड़े सवालों का जवाब देने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक आज लाइव होंगे। स्टूडेंट्स को सवालों का जवाब देने के लिए शाम 4 बजे अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर रमेश पोखरियाल निशंक लाइव होंगे। इस बात की जानकारी शिक्षा मंत्री ने खुद ट्वीट कर दी। बता दें कि CBSE की बारहवीं की बोर्ड परीक्षा 2021 को 1 जून को रद्द कर दिया गया था। नए मार्किंग सिस्टम के मुताबिक बारहवीं के छात्रों का रिजल्ट 30:30:40 के फॉर्मूले पर तैयार किया जाएगा। रिजल्ट 31 जुलाई, 2021 तक घोषित किया जाएगा।

शिक्षा मंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘मुझे आपके ढेर सारे संदेश एवं सूचनाएं लगातार मिल रही हैं। साथ ही, आपने मेरे स्वास्थ्य के प्रति भी चिंता व्यक्त की है। इसके लिए मैं आप सबका धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहना चाहूंगा कि मैं अब स्वस्थ महसूस कर रहा हूं।’’ उन्होंने कहा कि आपके जो संदेश हैं, उनमें आपकी कुछ आशंकाएं भी व्यक्त हुई हैं। लेकिन अस्पताल में चल रहे अपने उपचार के कारण आपसे संवाद नहीं कर पा रहा था।

शिक्षा मंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘मुझे आपके ढेर सारे संदेश एवं सूचनाएं लगातार मिल रही हैं। साथ ही, आपने मेरे स्वास्थ्य के प्रति भी चिंता व्यक्त की है। इसके लिए मैं आप सबका धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहना चाहूंगा कि मैं अब स्वस्थ महसूस कर रहा हूं।’’ उन्होंने कहा कि आपके जो संदेश हैं, उनमें आपकी कुछ आशंकाएं भी व्यक्त हुई हैं। लेकिन अस्पताल में चल रहे अपने उपचार के कारण आपसे संवाद नहीं कर पा रहा था।