Faridabad/Alive News: उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि 11 से 14 अगस्त तक जिला में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। तिरंगा यात्रा में सांसद, कैबिनेट मंत्री, विधायक और सरपंचो को आमंत्रित किया गया है और आमजन भी इस तिरंगा यात्रा में भाग ले सकते है। हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा 12 अगस्त 2024, सोमवार को प्रातः 09 बजे एसजीएम नगर पटेल चौक से तिरंगा यात्रा को बतौर मुख्यातिथि रवाना करेंगी।
12 अगस्त को शिक्षा मंत्री करेंगी तिरंगा यात्रा को रवाना : उपायुक्त
