October 5, 2024

शिक्षा मंत्री ने पार्क मार्केट की इंटरलॉकिंग टाइल लगने के कार्य का किया शुभारंभ

Faridabad/Alive News: हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछले दस वर्षों में जिला में अनेकों विकास कार्य आमजन की सुवधाओं के लिए किये है और कई और विकास कार्य प्रगति पर है। हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने आज ब्लॉक-बी गली नंबर 6-7, ब्लॉक-ई एसजीएम नगर और एनएच तीन स्तिथ पार्क मार्केट में इंटरलॉकिंग टाइल लगने के कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि लगभग 27 लाख रूपये की अनुमानित राशि की लागत से लगने वाली इंटरलॉकिंग टाइल के कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।

हरियाणा की शिक्षा मन्त्री सीमा त्रिखा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मजबूत नेतृत्त्व ने पूरे देश में प्रगति के मार्ग को प्रशस्त किया है और प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में राष्ट्र नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री नायब सिंह के मार्गदर्शन में बड़खल विधानसभा में विकास कार्य तीव्र गति से चल रहे हैं। शिक्षा मंत्री ने बताया कि मोदी ने कहा था कि मेरी सरकार आमजन को समर्पित है। अगर देशहित में कोई योजना बनती है तो कोई जाति धर्म देखकर नहीं बनती बल्कि सबका साथ सबका विकास की निति से बनती है। पहले की जिला फरीदाबाद की स्थिति और आज की स्थिति में कितना अंतर है यह सब आप देख रहे हैं।

इस अवसर पर सतेंद्र पांडे, कपिल शर्मा, हरीश गोला, नितेश भड़ाना, विक्रम रावत, मोहित मल्होत्रा, प्रेम आहूजा, संजय महेंद्रू, आशु सेठी, ओमप्रकाश ढींगरा, राजकुमार, घनश्याम, सुरेश सेठी, राजू, सुलेख, संजीव आहूजा आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।