Faridabad/Alive News : प्रदेश भर में फरीदाबाद जिले के राजकीय विद्यालयों में सबसे अधिक दाखिले हुए है। जिसको लेकर शिक्षा निदेशालय ने दाखिला प्रक्रिया में योगदान देने वाले लोगों के नाम निदेशालय में जमा करने के आदेश दिए है। आदेशों की अनुपालना करते हुए कार्यालय ने करीब 32 लोगों के नामों की सूची बनाई है। जिसमें मुख्याध्यापकों सहित पत्रकारों के नाम भी शामिल है। सूची में शामिल सभी लोगों को शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।
सूची में जिला शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी, उप जिला शिक्षा अधिकारी आनंद सिंह, बल्लबगढ़ खंड शिक्षा अधिकारी बलबीर कौर, फरीदाबाद खंड़ शिक्षा अधिकारी मनोज मित्तल, तिगांव के गर्वमेंट मॉडल सीनियर सेकेड़री स्कूल के सीआरसी मुखिया पवन कुमार, अरुआ के गर्वमेंट सीनियर सेकेड़री स्कूल के सीआरसी मुखिया बिजेंद्र कसाना, नवनियुक्त प्रधानाचार्य अजय कुमार शर्मा, मॉडल सीनियर सेकेड़री स्कूल के पीजीटी अध्यापक अरविन्द अग्रवाल, धौज के गर्वमेंट सीनियर सेकेड़री स्कूल के अमित जैन, बुद्धिराम धनखड़, हरबीर अधाना, सतेंद्र कुमार, नरेंद्र, विकास कुमार, राजेश कुमार तथा कौराली के सरपंच सुरेंद्र भाटी आदि शामिल है। इसके अलावा जिले के करीब 37 विद्यालयों को भी प्रोत्साहित किया जाएगा।