October 1, 2024

शिक्षा विभाग साल में दो बार करेगा बच्चों के स्वास्थ्य की जांच

Faridabad/Alive News: हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा आयुष्मान भारत मिशन के अंतर्गत प्रारंभ की गई सेहत योजना स्कूल शिक्षा हरियाणा के बच्चों के स्वास्थ्य और उपचार पर केंद्रित है। सेहत योजना के अंतर्गत 25 लाख विद्यालयी बच्चों का वर्ष में दो बार स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। प्रत्येक शैक्षणिक वर्ष में यह योजना क्रियान्वित की जाएगी। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा फरीदाबाद में प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर नीरज एवम उन के सहयोगियों ने सेहत कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षकों को प्रशिक्षित किया।

इस अवसर पर विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि शिक्षित और स्वस्थ बच्चे देश का भविष्य हैं और इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए यह योजना प्रारंभ की गई है। उन्होंने कहा कि छात्रों पर किए गए चिकित्सा परीक्षण के दौरान एकत्र किए गए डेटा को राज्य के ई उपचार पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। इन विवरणों को कहीं से भी एक्सेस किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि छात्रों को गुणवत्ता परक शिक्षा के साथ गुणवत्ता परक स्वास्थ्य सुविधाएं भी प्रदान की जा रही है तथा स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए विद्यालयों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला स्वास्थ्य केंद्रों से जोडा जा रहा है।