December 23, 2024

गर्मी की छुट्टियों को लेकर शिक्षा विभाग ने जारी की नई गाइडलाइन, पढ़िए खबर में

Faridabad/Alive News : गर्मी की छुट्टियो में स्कूली विद्यार्थी आसानी से पढ़ाई कर सके, इसके लिए शिक्षा विभाग ने गाइडलाइन भी जारी कर दी है। शिक्षा विभाग के अनुसार विद्यार्थी के होम्वर्क में कुछ रोमांचक गतिविधियों के शामिल किया गया है।

सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रोजेक्ट उड़ान, नितशा ट्रेनिंग, दीक्षा एप, नूपीन हरियाणा इम्पलीमैटेशन के बारे में सभी को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है। जिला उपायुक्त ने कहा कि प्रोजेक्ट उड़ान के लिए कक्षा चौथी से आठवीं के लिए स्कूल में प्रतिदिन पहले दो घंटे की उपचारात्मक कक्षाएं लगानी जरूरी होंगी।

उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने इन लिंक्स को सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों के साथ सांझा करने के निर्देश दिए गए है। उड़ान के लिए सभी अध्यापकों द्वारा दीक्षा ऐप का प्रयोग उपरोक्त सभी बिंदुओं पर गंभीरता से कार्य करने के लिए सभी को निर्देश दिए गए।

जिला शिक्षा अधिकारी मुनेष चौधरी ने बताया कि होमवर्क शीट में कक्षा की पाठ्य पुस्तकों व उङान मैनुअल और कार्य पुस्तिका दोनों में से अध्यापकों को प्रश्न शामिल करने होंगे। उन्होंने आगे बताया कि विभाग द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार शिक्षकों को वाट्सैप क्लास ग्रुरूप पर छात्रों के साथ प्रश्न सांझा करना जरूरी होगा। शिक्षक छात्रों को होमवर्क पूरा करने के लिए प्रोत्साहित करें। फोन काल और मेसेज के माध्यम से छात्रों से जुड़े रहें। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि छुट्टियों के बाद, प्रत्येक विद्यार्थी के होम वर्क की जाँच करें व दिए गए प्रश्नों पर कक्षा में छात्रों के साथ खुल कर चर्चा करें।