January 24, 2025

शिक्षा विभाग ने दिया निर्देश, ऑफलाइन कक्षा के साथ टेबलेट पर बच्चों को मिलेगा ऑनलाइन होमवर्क

Faridabad/Alive News: राजकीय स्कूलों में शीतकालीन अवकाश चल रहे हैं। इस दौरान बोर्ड कक्षाओं की स्कूलों में अतिरिक्त क्लास भी लग रही है। ठंड में विद्यार्थियों को स्कूल बुलाकर पढ़ाई कराई जा रही है। ऑफलाइन क्लास लग रही है। निदेशालय ने शिक्षकों को निर्देश भी जारी किए हैं कि ई- अधिगम योजना के तहत विद्यार्थियों को टेबलेट पर ऑनलाइन होमवर्क भेज दिया जाए। उनके द्वारा दिए गए होमवर्क को अवकाश के बाद भी किया जाएगा।

वहीं, स्कूल शिक्षकों का कहना है कि जब विद्यार्थी स्कूल में बुलाया जा रहे हैं। उनकी ऑफलाइन क्लास लग रही है। ऐसे में टेबलेट पर ऑनलाइन होमवर्क देने का मकसद समझ नहीं आ रहा। शिक्षा विभाग अगर बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थियों की भी छुट्टी कर दें। तब टेबलेट से पढ़ाई कराएं तब तो स्थिति क्लियर होती है। लेकिन ऑफलाइन क्लास के साथ बच्चों को ऑनलाइन होमवर्क देना, यह केवल बच्चों के मानसिक तनाव को बढ़ाएगा और बच्चे बोर्ड परीक्षा की पढ़ाई की तैयारी नहीं कर पाएंगे।