November 22, 2024

शिक्षा विभाग ने सोशल मीडिया पर चल रही स्कूलों को समायोजित करने की खबरों का किया खंडन

Chandigarh/Alive News : सोशल मीडिया पर चल रही स्कूलों को समायोजित करने की खबरों को लेकर शिक्षा विभाग के निदेशक ने इस पर संज्ञान लिया है और इन सभी खबरों का खंडन किया है। शिक्षा विभाग के निदेशक के अनुसार विभाग की ओर से छात्रों और शिक्षकों के रेशनेलाईजेशन को लेकर सभी महत्वपूर्ण जानकारी मांगी गई है। उसको सोशल मीडिया पर गलत तरीके से प्रचारित प्रसारित किया जा रहा है जो बहुत गलत है।

दरअसल, ट्रांसफर ड्राइव को शुरू करने के लिए विभाग प्रत्येक स्कूल से सही जानकारी जुटा रहा है ताकि उसके बाद ही ट्रांसफर ड्राइव की प्रक्रिया शुरू की जा सके। लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसे गलत तरीके से शेयर किया जा रहा है विभाग इस तरीके की सभी खबरों का खंडन करता है विभाग के अनुसार सभी स्कूलों में छात्रों को अपने विषय अनुसार शिक्षक उपलब्ध हो इसलिए रेशनेलाईजेशन जरूरी है और बहुत जल्द ट्रांसफर ड्राइव के जरिए सभी स्कूलों में छात्रों को शिक्षक उपलब्ध होंगे।