December 24, 2024

शिक्षा विभाग ने फिर रोका डेढ़ लाख कर्मियों का वेतन

Chandigarh/Alive News: प्रदेश के वित्त विभाग ने एक बार फिर शिक्षा विभाग के डेढ़ लाख शिक्षकों और कर्मचारियों का वेतन रोक दिया है। शिक्षा निदेशालय के कर्मचारियों का डाटा नहीं भेजने के चलते यह कार्रवाई की गई है। जनवरी का वेतन कब जारी किया जाएगा जब भी भाई पोस्ट सिस्टम पर कर्मचारियों का डाटा भेजेगा। उधर वेतन नहीं मिलने से अध्यापक और अन्य कर्मचारी परेशान हैं।

हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन ने इस पर कड़ा एतराज जताते हुए मुख्यालय के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। दिसंबर में भी शिक्षा विभाग के साथ 16 विभागों के कर्मचारियों का वेतन रोका गया था। बाद में 15 दिसंबर को शिक्षा विभाग की अपील के बाद वित्त विभाग ने वेतन जारी कर दिया था। इसके बाद भी शिक्षा विभाग मुख्यालय के अधिकारियों ने इस पर संज्ञान नहीं लिया और जनवरी में भी यह डाटा पूरा नहीं कर पाए।

बार-बार दिए गए निर्देशों को गंभीरता से नहीं लेने पर वित्त विभाग ने शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के वेतन बिल नहीं बनाएं। हरियाणा सरकार के कुल 94 विभागों में से सिर्फ शिक्षा विभाग को छोड़कर बाकी सभी ने स्वीकृत पदों और तैनात कर्मचारियों का डाटा वित्त विभाग को भेज दिया है। इनमें मौलिक शिक्षा और सेकेंडरी शिक्षा विभाग के कर्मचारियों का डाटा नहीं मिला है।