Bhiwani/Alive News : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा पिछले 10 साल की बोर्ड की कक्षाओं का परीक्षा परिणाम ऑनलाइन किया जाएगा। बोर्ड ने हाल ही हुई परीक्षाओं के सितंबर माह का परिणाम नेट पर अपलोड कर दिया है।
पिछले 10 सालों का रिकार्ड तैयार किया जा रहा है, जिसे ऑनलाइन किया जाएगा। बोर्ड यह व्यवस्था डिजिटल इंडिया मुहिम के तहत कर रहा है। ऑनलाइन परिणाम आने से विद्यार्थियों को परिणाम अन्य दस्तावेजों के लिए भिवानी बोर्ड के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
वे घर बैठे ही अपना परीक्षा परिणाम जान सकेंगे। 2006 से लेकर 2016 तक आठवीं, दसवीं, बाहरवीं परीक्षाओं का परिणाम नेट पर डाला जाएगा। बोर्ड की वेबसाइट से छात्र डूप्लीकेट कॉपी भी ले सकता है।