Faridabad/Alive News: शुक्रवार के दिन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने मानव रचना शिक्षण संस्थान, स्कूल, ऑफिस और उनके मालिकों के घर पर छापेमारी की कार्रवाई की। ईडी ने पूरे दिन शिक्षण संस्थान परिसर में और उनके कार्यालयों की फाइलों को खंगाला।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने दिल्ली-एनसीआर में मानव रचना शिक्षण संस्थान के सभी कार्यालय और मालिकों के घर पर छापेमारी की और सभी दस्तावेज इकठ्ठे किये। खबर लिखे जाने तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम मानव रचना कैंपस में कारवाई में लगी हुई थी।
प्रवर्तन निदेशालय की टीम में शामिल अधिकारियों ने सभी जगहों पर पहुंचने के साथ ही वहां लोगों के मोबाइल कब्जे में ले लिए और बाहर निकलने पर रोक लगा दी। ईडी की कारवाई शाम तक जारी रही। हालांकि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी से सम्बन्धित कार्यवाही को लेकर हमारे संवाददाता ने मानव रचना शिक्षण संस्थान के चेयरमैन और पीआरओ से मोबाइल से बात करने को कोशिश की लेकिन संस्थान की ओर से किसी ने भी कॉल रिसीव नही की।
बता दें, कि 4 माह पहले ही आयकर विभाग ने ऐसी ही कार्यवाही फरीदाबाद के चार नामी अस्पतालों पर भी की थी। आयकर विभाग ने अघोषित संपत्ति का पता लगाने के लिए फरीदाबाद सहित एनसीआर में स्थित सर्वोदय, एसएसबी, मेट्रो और अकॉर्ड अस्पताल के विभिन्न ब्रांच के साथ इन अस्पतालों के मालिक के घर पर भी छापेमारी की थी।