January 22, 2025

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने सत्येंद्र जैन की पत्नी से शुरू की पूछताछ

New Delhi/Alive News : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन की मुसीबतें कम होने का नाम नही ले रही है। इसको लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने जांच तेज कर दी है। सोमवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की पत्नी पूनम जैन से पूछताछ की।

मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने 57 वर्षीय जैन को 30 मई को मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत कथित धन शोधन मामले में गिरफ्तार किया था। ऑक्सीजन का लेवल गिरने पर सत्येंद्र जैन के अस्पताल में भर्ती होने से पहले अदालत ने 18 जून को जैन की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी। इसके बाद 27 जून को एक बार फिर अदालत ने जैन की न्यायिक हिरासत की अवधि को बढ़ा दिया था।

ईडी ने 6 जून को जैन और उनकी पत्नी, उनके सहयोगियों के कई स्थानों पर छापे मारे थे, जिन्होंने या तो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से उनकी सहायता की थी या मनी लॉन्ड्रिंग की प्रक्रियाओं में भाग लिया था।