January 23, 2025

ईडी ने आईएएस अधिकारी हर्ष मंदर के ठिकानों पर मारा छापा

New Delhi/Alive News : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को मानवाधिकार कार्यकर्ता और सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हर्ष मंदर के दिल्ली स्थित ठिकानों पर छापेमारी की।

मिली जानकारी के अनुसार मंदर के दक्षिण दिल्ली के अधचीनी, वसंतकुंज और महरौली में स्थित कम से कम तीन परिसरों पर छापे मारे जा रहे हैं। माना जा रहा है कि ईडी का यह केस दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) द्वारा दर्ज एक एफआईआर पर आधारित है। आर्थिक अपराध शाखा ने फरवरी में मंदर द्वारा चलाई जा रही सेंटर फॉर इक्विटी स्टडीज(सीएसई) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। वह इसके निदेशक भी हैं।

मंदर ने कई पुस्तकें लिखी हैं और सामाजिक कार्यों के अलावा वह सामाजिक न्याय और मानवाधिकार जैसे विषयों पर समाचार पत्रों में संपादकीय भी लिखते हैं। पुलिस ने सीएसई द्वारा दक्षिण दिल्ली में स्थापित अमन घर और खुशी रेनबो होम के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया है। इनमें राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के रजिस्ट्रार की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188, किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 और 83 (2) में दर्ज मामले प्रमुख हैं।