January 25, 2025

झज्जर में 3.3 तीव्रता का आया भूकंप, झटके महसूस कर घरों से निकले लोग

Chandigarh/Alive News : हरियाणा के कई क्षेत्र में शुक्रवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.3 दर्ज की गई। मिली जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर जिले में रहा। भूकंप की तीव्रता कम होने से फिलहाल कोई नुकसान नहीं हुआ है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र झज्जर में रहा और पृथ्वी की सतह के पांच किलोमीटर अंदर हलचल महसूस की गई है। झज्जर से 11 किलोमीटर दूर उत्तर उत्तर-पूर्व व गुरुग्राम से 41 किलोमीटर दूर उत्तर-पश्चिम में भूकंप का केंद्र रहा। यह क्षेत्र भूकंपीय जोनिंग मैप के अनुसार जोन चार में आता है, मतलब यहां पर भूकंप आने की अधिक आशंका रहती है।

भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल गए। लोग काफी देर तक घरों के बाहर ही खड़े रहे। हालांकि भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से कोई भी जान माल की हानि नहीं हुई है। झज्जर बाहदुरगढ़ व रोहतक में कई लोगों ने भूकंप के झटकों को महसूस किया व सोशल मीडिया पर भूकंप आने का अपडेट डालना शुरू कर दिया।