April 22, 2025

डायनेस्टी स्कूल ने पृथ्वी दिवस पर चलाया वृक्षारोपण अभियान

Faridabad/Alive News: सेक्टर-28 के डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल ने पृथ्वी दिवस पर वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। स्कूल के प्रिंसिपल नितिन वर्मा के मार्गदर्शन में इस अभियान की शुरुआत की गई।

यह कार्यक्रम के तहत सेक्टर-28 क्षेत्र में वृक्षारोपण किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। “धरती पर वृक्ष लगाना, आने वाली पीढ़ियों को जीवन का तोहफा देना है।” इस अभियान के दौरान, विद्यार्थियों ने न केवल वृक्षारोपण किया, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझने और समझाने का भी प्रयास किया। छात्रों ने पौधों की देखभाल और उनकी वृद्धि के लिए आवश्यक प्रक्रियाओं के बारे में जाना।

विद्यार्थियों ने रंगीन पोस्टरों और नारों के माध्यम से स्थानीय लोगों को जागरूक किया।

स्कूल के प्रिंसिपल नितिन वर्मा ने इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्षारोपण एक छोटा कदम है, लेकिन यह पृथ्वी को बचाने की दिशा में बहुत बड़ा योगदान है। हमारा कर्तव्य है कि हम इसे अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाएं।

इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी ने पृथ्वी के संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को महसूस किया और हर साल अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संकल्प लिया। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि हम सब मिलकर अपनी धरती को हरा-भरा बनाएं और पर्यावरण को संरक्षित रखें।