December 24, 2024

जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

Palwal/Alive News : जिलाधीश कृष्ण कुमार ने भारतीय दंड संहिता 1973 की धारा 22(।) तथा 23(॥) के तहत जिला के गांव फिरोजपुर में एमआरएफ सेंटर पर कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिïगत आगामी एक महीने के लिए होडल के तहसीलदार संजीव नागर और होडल के नायब तहसीलदार प्रेम प्रकाश को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। इस दौरान नगर आयुक्त ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे।