January 19, 2025

कीर्ति स्तम्भ का विधिवत भूमि पूजन

Palwal/Alive News :  मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला ने शनिवार को हाउसिंग बोर्ड कालोनी चौक, पुराने दिल्ली मथुरा रोड पर बनाए जाने वाले कीर्ति स्तम्भ का विधिवत भूमि पूजन किया। इस स्तम्भ की उंचाई लगभग 25 फुट होगी।

आचार्य श्री विद्यासागर जी के 50वें सयम वर्ष (दीक्षा वर्ष) व आचार्य विराग सागर जी के 25वें  आचार्य दीक्षा वर्ष के लिए पूरे भारत वर्ष में विश्व शांति स्तम्भ (कीर्ति स्तम्भ) का  निर्माण किया जा रहा है। आचार्य विराग सागर जी के हरियाणा प्रान्त में प्रथम बार पलवल आगमन पर जैन समाज ने प्रेरणा लेते हुए प्रण लिया। जिसकी समाज ने पलवल नगर परिषद से अनुमति ली। जिसकी नगर परिषद ने सहर्ष अनुमति दी।

इसके निर्माण में चन्दर सेन जैन ने बड़ा योगदान दिया है। यह कीर्ति स्तम्भ मकराना राजस्थान के कुशल कारीगरों द्वारा निर्माण किया जाएगा। हाउसिंग बोर्ड कालोनी चौक, पुराने दिल्ली मथुरा रोड पर निर्माण होगा।

इस अवसर पर कीर्ति स्तम्भ के अध्यक्ष राकेश जैन, पलवल निगरानी समिति के चेयरमैन मुकेश सिंगला, पवन अग्रवाल, सुरेन्द्र सिंगला, पलवल मार्किट कमेटी के चेयरमैन रणवीर सिंह मनोज, अधिवक्ता अविनाश शर्मा, मीडिया प्रभारी हरेन्द्र तेवतिया के अलावा समाज के अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।