December 25, 2024

फरीदाबाद मॉडल स्कूल में दशहरा उत्सव मनाया गया बड़ी धूमधाम से

Faridabad/Alive News : सैक्टर-31 के फरीदाबाद मॉडल स्कूल में त्योहार मनाना सीखने का एक अभिन्न अंग है। इस परंपरा को कायम रखते हुए, दशहरा का त्योहार युवा एफएमसियनस द्वारा बड़ी भक्ति, उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। छात्रों ने एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमे भगवान राम के लिए प्रार्थना, फैंसी ड्रेस, संगीत नाटक, विभिन्न नृत्यों का एक मिश्रण था तथा जिसमें रामायण का सार था। प्री-प्राइमरी के छात्रों को पारंपरिक और रंग-बिरंगे परिधानों में सजे-धजे हुए रामायण की धुनों पर नृत्य करते देखना एक सुखद अनुभव था।

एफएमएस की अकादमिक निदेशक शशि बाला ने छात्रों की उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सराहना की और उत्सव के बारे में कुछ मूल्यवान जानकारी साझा की जिससे उनके ज्ञान में वृद्धि हुई। इसके अलावा उन्होंने त्योहार के महत्व को दोहराया जो बुराई पर अच्छाई की जीत है। विद्यार्थियों ने नफरत, वैमनस्य और हिंसा को फैलने से रोकने के उपाय बताकर एकता और भाईचारे का संदेश दिया। एकीकृत भारत का संदेश फैलाने के उनके प्रयास में शिक्षकों की रचनात्मकता और छात्रों का उत्साह खूबसूरती से प्रतिबिंबित हुआ।