Faridabad/Alive News : आज पचास सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण अभियान चलाया गया। साथ ही दिनभर बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव और यातायात की समस्या बनी रही। इसके बावजूद भारी बरसात होने के बाद भी लोगों में टीकाकरण को लेकर उत्साह बना रहा। मंगलवार को कुल 15 हजार 697 लोगों ने कोरोना से बचाव का टीका लगवाया। वहीं बीते दो दिनों तक जिले में टीकाकरण अभियान पूरी तरह ठप रहा।
इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को 50 सरकारी केंद्रों पर टीकाकरण अभियान के सेशन आयोजित किए। इस दौरान निजी अस्पतालों में भी टीकाकरण जारी रहा। इस दौरान शहर में जोरदार बरसात भी होती रही, लेकिन वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या में कोई कमी नही आई। भीड़ लगातार बनी रही। इस टीकाकरण अभियान के दौरान लोगों को वैक्सीन की पहली और दूसरी दोनों डोज लगाई गई।
बुधवार को 36 सरकारी केंद्रों पर होगा टीकाकरण
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को जिले में 36 सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगा। वहीं 13 निजी अस्पतालों में लोगों का टीकाकरण जारी रहेगा। सभी केंद्र पर कोरोनारोधी वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाई जाएगी।