January 22, 2025

दुर्गा शक्ति बल्लबगढ़ की टीम ने छात्राओं पर फब्तियां कसने वाले 2 मनचले किये काबू

Faridabad/Alive News : दुर्गा शक्ति बल्लबगढ़ की टीम ने महिला सुरक्षा और छात्र छात्राओं को जागरूक करने के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ऑपरेशन मजनू के तहत कार्रवाई करते हुए महिला पुलिस थाना बल्लबगढ़ प्रभारी इंदुबाला व दुर्गा शक्ति की टीम ने छात्राओं पर फब्तियां कसने वाले 2 मनचलों को काबू कर सबक सिखाया।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि काबू किए गए आरोपी फरीदाबाद के रहने वाले हैं। इन आरोपियों को बल्लबगढ के सेक्टर 2 स्थित सुषमा स्वराज कॉलेज के पास से काबू किया है। ऐसे मनचलों को काबू करने के लिए महिला पुलिसकर्मी सादी वर्दी में मौजूद रहती है। इसी प्रकार महिला थाना बल्लबगढ़ तथा दुर्गा शक्ति की टीम ने स्कूल के पास से मनचलों को काबू किया।

छेड़छाड़ करने वाले युवकों के परिजनो को थाने बुलाया गया तथा उन्हें सख्त हिदायत देते हुए चेतावनी दी गई कि यदि अगली बार वह ऐसी हरकत करते पाए गए तो उन उनके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी जिसमें उन्हें जेल तक जाना पड़ सकता है।

महिला, छात्र छात्रा किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना 112 पर दे सकती हैं। इसके अलावा महिला हेल्पलाइन 1091 और बच्चों से संबंधित किसी भी अपराध के लिए वह 1098 पर संपर्क कर सकते हैं और महिला हिंसा होने पर महिलाओं को थाने में महिला हेल्प डेस्क पर शिकायत दर्ज कराने की अपील की।