January 22, 2025

एनआईटी पांच में जलभराव होने से उठने लगी नालियों की सफाई की मांग, प्रशासन हटाए कब्जे

Faridabad/Alive News: एनआईटी पांच में जलभराव होने से उठने लगी नालियों की सफाई की मांग, प्रशासन हटाए कब्जेएनआईटी पांच स्थित जे और के-ब्लॉक में बरसात के पानी के लिए बनाई गई नालियां बंद पड़ी है जिसकी वजह से बरसात का पानी गलियों में जमा हो रहा है। नाली की सफाई को लेकर स्थानीय लोगों ने मंगलवार को नगर निगम कमिश्नर को शिकायत दी और जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की है।

स्थानीय जे व के-ब्लॉक निवासी दर्शन सिंह, हरदीप सिंह, ध्रुव, पायल का कहना है कि बरसात के पानी के लिए बनाई गई नालियां सालों से बंद पड़ी हैं, जिसकी वजह से हमारे दोनों ब्लॉक की मुख्य गली में सीवर ओवरफ्लो, मकान से निकलने वाला गंदा पानी, बरसात का पानी भरा रहता है। इसकी वजह से मच्छर पनप रहे हैं और लोग भी जलजनहित बीमारियों के शिकार हो रहें हैं। ऐसे में स्थानीय निवासियों की मांग है कि गली के दोनों ओर की नालियों पर से कब्जा हटाकर उन्हें चालू करवाया जाए ताकि बरसात के समय में गलियों में जमा होने वाले गंदे पानी से राहत मिल सके।