December 26, 2024

डाक कर्मियों के हड़ताल पर जाने से कार्यालय में कामकाज रहा ठप, ग्राहकों की बढ़ी परेशानी

Faridabad/Alive News : बुधवार को फरीदाबाद डाक विभाग के कर्मचारी अपनी लंबित मांगों को लेकर  सांकेतिक हड़ताल पर रहे। कर्मचारियों के हड़ताल पर रहने के कारण जिले के लगभग सभी डाक घरों में सुबह से काम काज ठप रहा। कर्मचारियों ने सुबह बीके चौक पर एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। हड़ताल के कई डाक घरों पर ताला लटका रहा। इससे सबसे ज्यादा ग्राहकों को परेशानी झेलनी पड़ी।


हड़ताल ने बढ़ाई ग्राहकों की परेशानी
कर्मचारियों की हड़ताल के चलते केवल एनआईटी 5 और मुख्य डाक कार्यालय पर रुपए जमा कराने पहुंचे ग्राहकों और पार्सल भेजने पहुंचे ग्राहकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। इस दौरान इन दोनो डाकघरों में लोग डाक भेजने के लिए लंबी कतारों में घंटो खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दिए। कर्मियों के हड़ताल पर रहने के कारण डाक नही बांटे गए, जिससे कार्यालय में डाक का ढेर लगा हुआ है।

मोहरम की छुट्टी ने समय किया बर्बाद
पार्सल भेजने आए ग्राहक पुष्पेंद्र, रोहित ने बताया कि मंगलवार को मोहाराम की छुट्टी थी। जिसके कारण कल भी बिना पार्सल भेजे डाकघर से लौटना पड़ा था। आज कर्मचारी हड़ताल पर है। इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं थी। कई डाकघरों पर ताला लटका हुआ है। केवल दो ही डाकघरों में केवल पार्सल लिए जा रहे है और वहां भी लोगों की बहुत भीड़ लगी हुई है। ऐसे में पता नही आज भी वह पार्सल भेज पाएंगे या नहीं।

निजीकरण का कर रहे विरोध

डाक विभाग के कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में मोर्चा खोला हुआ है। उसी कड़ी में आज देशभर के डाक कर्मचारी अपने-अपने कार्यालयों में धरना देकर रोष प्रकट किया। कर्मचारियों का कहना है कि सरकार अब डाकघरों का भी निजीकरण करने जा रही है जो वह बिल्कुल भी नहीं होने देंगे। विभाग व सरकार डाकघर की सभी छोटी बचत योजनाओं को इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक लिमिटेड को सौंपने जा रही है। 1 अक्टूबर 2018 को स्थापित हुए इस बैंक का घाटा बढ़कर 31 मार्च 2021 की बैलेंस शीट रिपोर्ट के अनुसार 821 करोड़ हो गया है।