Chandigarh/Alive News: हरियाणा समेत अन्य मैदानी राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव हटने के साथ ही बुधवार से हवाओं की दिशा बदलकर उत्तरी हो जाएगी। ये हवाएं पहाड़ों से होकर आएंगी, इसलिए इनके असर से दिन व रात के तापमान में गिरावट आएगी, जिससे सुबह व रात को ठंड बढ़ेगी। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अगले दो से तीन दिन में रात का तापमान गिरकर 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच जाएगा।
मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि वर्तमान में देश के उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं। इनकी वजह से उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में भारी हिमपात हो रहा है। साथ ही मैदानी राज्यों में हल्की बारिश भी हुई है। 16 व 19 नवंबर को भी कमजोर श्रेणी के पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे।
इसके प्रभाव से उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में केवल बर्फबारी देखने को मिलेगी। आने वाले दिनों में हरियाणा व एनसीआर में ठंड अपने तेवर दिखाएगी, क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव हटने के साथ ही मैदानी राज्यों में हवाओं की दिशा बदल जाएगी।
पवनों की दिशा हिमालय हिमाच्छादित शिखरों की तरफ से उत्तरी होने की वजह से हरियाणा व एनसीआर में ठंड में बढ़ोतरी होगी। साथ ही सुबह व शाम के समय धुंध भी देखने को मिलेगी।