January 23, 2025

दिल्ली- एनसीआर में बारिश के कारण सुहागिनों को चांद का दीदार करने में हुई परेशानी

Faridabad/Alive News : करवा चौथ के मौके दिल्ली- एनसीआर में हुई झमाझम बारिश ने जहां एक तरफ ठंड बढ़ा दी है। वहीं दूसरी ओर चांद का दीदार करने के लिए लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा। सुहागिनों के अलावा घर के दूसरे सदस्यों ने छत और बालकनियों में जाकर चांद को तलाशने की काफी कोशिश की। लेकिन बादल और बारिश के कारण दिल्ली- एनसीआर के लोगों को चंद्रमा के दर्शन नही हुए और आखिरकार प्रतीकात्मक रूप से चंद्रमा को मानकर सुहागिनों ने अर्घ देकर अपना व्रत पूरा किया।

बता दें, कि करवा चौथ की दोपहर करीब तीन बजे मौसम ने करवट ली और छह बजे से बारिश शुरू हो गई। करीब आठ बजे तक बादलों की गरज चमक जारी थी और दिल्ली में अलग-अलग क्षेत्रों में कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश हो रही थी। दूसरी तरफ दिनभर से भूखी प्यासी सुहागिन महिलाएं इस असमंजस में दिखाई दीं कि आज चांद दिखेगा भी या नहीं। चांद का काफी इंतजार करने के बाद रात को 9.22 बजे से महिलाओं ने पूजा और व्रत खोलना शुरू कर दिया था।