December 24, 2024

वार्ड-6 में एयरफोर्स नाले की सफाई न होने से रोड पर जलभराव, लोग परेशान

Faridabad/Alive News: वार्ड-6 में एयरफोर्स नाले की सफाई न होने से अग्रवाल स्कूल रोड पर जलभराव की समस्या बनी हुई है। जिस के कारण वार्ड वासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में आलम यह है कि नाला अवरुद्ध होने के कारण राहगीरों का रास्ता पार करना मुश्किल हो रहा है। स्थानीय निवासी कई बार इसकी शिकायत विधायक, नगर निगम अधिकारी और सीएम विंडो पर कर चुके है, लेकिन नाले की सफाई नही हुई। हालांकि, इसी रोड़ पर निवर्तमान पार्षद का कार्यालय और स्कूल भी है। इसके बाद भी यह समस्या बनी हुई है।

दरअसल, वार्ड-6 में अग्रवाल स्कूल रोड़ पर जब से एयरफोर्स नाले का निर्माण कराया गया है, तब से ही निगम अधिकारियों ने नाले की सफाई नही की कराई है और अब नाला कचरे और गंदगी से अट चुका है और नाले का गंदा पानी रोड़ पर बह रहा हैं। नाले का गंदा पानी सड़क पर भरने से लोगों को आवागमन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गंदे पानी में मच्छर पनपने का डर बना हुआ है। बीमारियां फैलने का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। सीवर से गंदा पानी निकलने के कारण क्षेत्र में फैली दुर्गंध से लोगों का यहां रहना दुश्वार हो रहा है।

क्या कहना है लोगों का

वार्ड-6 में लंबे समय से सीवर ओवरफ्लो और एयरफोर्स नाला ओवरफ्लो की समस्या बनी हुई है। स्थानीय निवासी इसकी शिकायत नगर निगम अधिकारी कर चुके है। लेकिन नगर निगम कर्मी टैंकर से केवल पानी निकलकर चले जाते है। लेकिन समस्या का स्थाई समाधान नहीं हो रहा।
रतनपाल चौहान, समाजसेवी एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता।

क्या कहना है अधिकारी का

वार्ड-6 में जहां भी नाला जाम है। उसे जल्द साफ कर खुलवा दिया जाएगा, ताकि वार्ड वासियों को समस्या से जल्द निजात मिल सके।

  • ओपी कर्दम, एक्सईएन नगर निगम।