February 24, 2025

आपसी रंजिश के चलते की एक युवक की हत्या

Faridabad/Alive News : सेक्टर-31 स्तिथ मेवला महाराजपुर अंडरपास पर रात एक क्रेन चालक की दीवार पर सिर पटककर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद जिले के गांव बाकतपुर निवासी शिवदेव के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक के भाई इंद्रवीर ने पुलिस को बताया कि वे फिलहाल ओल्ड फरीदाबाद की फ्रेंडस कॉलोनी में रह रहे हैं। शिवदेव मेवला महाराजपुर अंडरपास के पास स्थित शर्मा क्रेन सर्विस पर चालक की नौकरी करता था। बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे दोनों भाई अंडरपास की दीवार के पास खड़े थे। उसी दौरान वहां खोखा लगाने वाला बलराम और रोहित आए। दोनों ने उनके साथ गाली गलौज करनी शुरू कर दी।

विरोध करने पर बलराम ने शिवदेव की गर्दन पकड़कर सिर अंडरपास की दीवार में दे मारी और पीटना शुरू कर दिया। बीच बचाव करने पर उसके साथ भी हाथापाई की गई। आरोपियों के फरार होने के बाद इंद्रवीर ने अपने भाई को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इंद्रवीर के अनुसार शिवदेव का 15 दिन पहले खोखा लगाने वालों से झगड़ा हुआ था। उस समय पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करवा दिया था।