December 29, 2024

घरेलू कलह के चलते युवक ने पत्नी और बेटे को मारा चाकू, मामला दर्ज

Chandigarh/Alive News : हिसार में कप्तान स्कूल के पास रहने वाले 30 वर्षीय सोनू ने गुरुवार रात करीब 12 बजे घरेलू कलह के चलते अपनी 25 वर्षीय पत्नी नेहा और 4 वर्षीय बेटे पर चाकू से वार कर दिया। उसके बाद सोनू खुद भी छत से कूद गया। सोनू के परिजनों ने तीनों को रात को हिसार नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां नेहा की गंभीर हालत के चलते उसे शहर के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया था।

मिली जानकारी के अनुसार उपचार के दौरान शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 4 बजे नेहा ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हिसार नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। फिलहाल, पुलिस नेहा के माता-पिता का हिसार आने का इंतजार कर रही है। नेहा का मायका इटावा में है। पुलिस का कहना है कि नेहा के माता-पिता के आने के बाद ही उनके बयान दर्ज कर अगली कार्रवाई की जाएगी।